Saturday, June 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मार्ग दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत बाइक सवार गंभीर

मार्ग दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत बाइक सवार गंभीर

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरी घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम भदवारा चैराहा के नजदीक इसी गांव के निवासी बाबूराम 50 वर्ष आज सुबह साइकिल से बैरीपुर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। दूसरी घटना बीती शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में परास चौराहा के नजदीक टक्कर मार दी दुर्घटना में ग्राम कल्याणपुर इटर्रा निवासी रामअवतार सचान का पुत्र आशीष घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर इलाज के लिए भेजा गया है।